Venkatesh Iyer KKR vs SRH: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने एक खिलाड़ी को पाने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे। इस फैसले की आलोचना भी हुई थी। शुरुआती तीन मैचों में करोड़पति बने इस बैटर का बल्ला भी पूरी तरह से खामोश रहा था। प्राइस टैग की वजह से हर कोई इस प्लेयर को ट्रोल करने में जुटा हुआ था। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इस बल्लेबाज ने सभी को अपने बल्लेबाजी से मुंहतोड़ जवाब दे डाला। यह बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि वेंकटेश अय्यर हैं। अपनी पारी की आखिरी 9 गेंदों में अय्यर ने 31 रन ठोके और 206 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए खूब तबाही मचाई।
23.75 करोड़ के बल्लेबाज ने मचाया धमाल
कप्तान अजिंक्य रहाणे के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे वेंकटेश अय्यर के ऊपर केकेआर के रनरेट को बढ़ाने की जिम्मेदारी थी। वेंकटेश ने अपने काम को बखूबी अंजाम भी दिया। 23.75 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश ने आते के साथ ही खुलकर अपने शॉट्स लगाए और हैदराबाद के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। केकेआर के बैटर ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान वेंकटेश ने 7 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। पांचवें विकेट के लिए वेंकटेश ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 91 रन जोड़े, जिसके दम पर कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 200 रन लगाने में सफल रही।
आखिरी 9 गेंदों में ठोके 31 रन
वेंकटेश अय्यर ने खासतौर पर आखिरी ओवरों में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। पारी के 19वें ओवर में वेंकटेश ने पैट कमिंस की जमकर धुनाई की। कोलकाता के बल्लेबाज ने कमिंस के ओवर की शुरुआत चौके और फिर सिक्स लगाकर की। ओवर की तीसरी गेंद पर भी वेंकटेश चौका बटोरने में सफल रहे, तो चौथी बॉल को भी उन्होंने बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। कमिंस के इस ओवर से वेंकटेश ने 19 रन बटोरे। पारी के अंतिम ओवर की शुरुआत बी वेंकटेश ने अपने स्टाइल में की और पहली ही गेंद को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। वहीं, दूसरी गेंद पर वेंकटेश ने दनदनाता हुआ चौका जमाया। हालांकि, अगली ही गेंद पर फिर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वेंकटेश अपना विकेट गंवा बैठे। इस तरह वेंकटेश ने आखिरी 9 गेंदों में 31 रन ठोके।