TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

वरुण चक्रवर्ती ने 16 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे, ICC रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर!

ICC rankings: आईसीसी की नई रैंकिंग में फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को तगड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था।

ICC rankings: बुधवार को आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है। नई वनडे बैटिंग रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी फायदा हुआ है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी कमाल कर दिया है। उन्हें नई आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था। वरुण पिछले हफ्ते जारी हुई नई आईसीसी रैंकिंग में भी धमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। उन्हें 100 से अधिक पायदान का फायदा हुआ था।

वरुण चक्रवर्ती ने गाड़ा झंडा

वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर 2 पर हैं। वरुण और मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 9-9 विकेट लिए थे। लेकिन वरुण ने शमी की तुलना में कम इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे। फिरकी गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में 5 विकेट भी झटके थे। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में मंझी हुई गेंदबाजी की थी, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में हुआ। वरुण अब आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में 402 रेटिंग प्वाइंट के साथ सीधे 80वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें 16 स्थान का फायदा हुआ है। दुबई में धमाल मचाने के बाद वरुण अब भारत लौट आए हैं। वह आईपीएल 2025 में भाग लेने के लिए बेताब हैं। पिछले साल इस खिलाड़ी ने केकेआर के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। अब इस बार भी केकेआर को मिस्ट्री गेंदबाज से खासा उम्मीदें हैं। पिछले सीजन उन्होंने 15 मैच की 14 पारियों में 21 विकेट झटके हैं।

अब तक ऐसा रहा है करियर

भारत के लिए अब तक 4 वनडे मैच में वरुण ने 10 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि 18 टी-20 मैच में उन्होंने 33 बल्लेबाजों को शिकार बनाया है।


Topics:

---विज्ञापन---