Under 19 Women's T20 World Cup: अंडर 19 टी20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने धमाल मचाया हुआ है। भारतीय टीम ने मलेशिया के बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। युवा स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने कहर बरपाते हुए मलेशिया को सिर्फ 31 रनों पर ढेर कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि अपने पंजे के दौरान वैष्णवी ने हैट्रिक भी ली। उन्होंने ये कमाल अपने आखिरी ओवर में किया। उन्होंने 14वें ओवर में मलेशिया की नूर एन, नूर इस्मा डानिया और सिति नजवाह को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक पूरी की।
'पूरा हुआ मेरा सपना'
हैट्रिक लेने के बाद वैष्णवी ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है। कप्तान ने उन्हें पहले ही कह दिया था कि वो इस मैच में खेलने वाली हैं। मलेशिया के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उन्होंने धमाल मचा दिया है। वो अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक झटकने वाली पहली खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया है। भारत की ओर से पहली बार किसी खिलाड़ी ने ये कारनामा किया है।
31 रनों पर ढेर हुई मलेशिया की टीम
भारतीय महिला टीम के आगे मलेशिया की एक भी नहीं चली। मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए। मलेशिया की टीम सिर्फ 14.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकडे़ तक नहीं पाया। टीम के चार खिलाड़ी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वैष्णवी शर्मा के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर आयुषी शुक्ला ने भी सभी का ध्यान अपनी और खींचा। उन्होंने 3.3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके बाद वैष्णवी शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए।