Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग में महिला वर्ग का फाइनल मैच शनिवार की शाम मसूरी थंडर्स और नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच हुआ, जिसमें मसूरी थंडर्स ने नैनीताल एसजी पाइपर्स को रोमांच से भले मैच में 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मसूरी थंडर्स ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग-2024 के महिला वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में मसूरी थंडर्स की बल्लेबाज प्रेमा रावत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।
कैसा रहा मैच का नतीजा
मैच में टॉस जीत कर मसूरी थंडर्स ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। नैनीताल एसजी पाइपर्स ने धीमी शुरुआत की और पहले 5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद टीम ने मनीषा प्रधान 13, मेघा सैनी 15, प्रेमा रावत 15, कंचन परिहार 20 और कनक टपरनिया की 29 रन की पारी की बदौलत से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन का स्कोर बनाया। मसूरी थंडर्स की ओर से रुद्रा शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मसूरी थंडर्स ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की। टीम ने प्रेमा रावत के 32, नंदिनी कश्यप के 28, अंजलि गोस्वामी के 25, रीना जिंदल ने 10 रन का योगदान देकर टीम को जीत दिलाई।