USA vs Oman: अमेरिका की टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास को पलटकर रख दिया है। अमेरिका के गेंदबाजों ने वो कारनामा कर डाला है, जो दुनिया की बड़ी से बड़ी टीमें 50 ओवर के फॉर्मेट में नहीं कर सकी हैं। ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने 122 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए इतिहास रच दिया है। एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब अमेरिका के नाम दर्ज हो गया है। अमेरिका ने 40 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
अमेरिका ने रच डाला इतिहास
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में अमेरिका की भिड़ंत ओमान के साथ हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की पूरी टीम 35.3 ओवर में 122 रन बनाकर सिमट गई। अमेरिका के टोटल को देखते हुए ओमान की जीत पक्की नजर आ रही थी। हालांकि, अमेरिका के गेंदबाजों ने वो कर दिखाया, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। नोस्टुश केंजीगे ने अपनी फिरकी का ऐसा जादू बिखेरा कि ओमान का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
ओमान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका और देखते ही देखते पूरी टीम महज 65 रन बनाकर ढेर हो गई। अमेरिका ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। अमेरिका ने टीम इंडिया के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। भारतीय टीम ने साल 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ 125 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था।
कहर बनकर टूटे केंजीगे
अमेरिका की ओर से नोस्टुश केंजीगे ओमान के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। 7.3 ओवर के स्पेल में उन्होंने ओमान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया। केंजीगे ने सिर्फ 11 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले। केंजीगे का बॉलिंग इकोनॉमी 1.50 का रहा और उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। वहीं, मिलिंद कुमार और याशिर मोहम्मद ने भी दो-दो विकेट चटकाए। ओमान के चार बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि सिर्फ एक ही बैटर टीम की ओर से दहाई का आंकड़ा पार कर सका।