TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 20वें देश ने किया टीम का ऐलान, भारतीय मूल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार भी 20 टीमें भाग ले रही हैं. 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. मेगा इवेंट के लिए आखिरी देश ने भी अपने दल का ऐलान कर दिया है. भारतीय मूल के खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मा मिला है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2026

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक 19 देशों ने अपने दल का ऐलान कर दिया है. 30 जनवरी को आईसीसी वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेने वाले यूएसए ने भी अपने दल का ऐलान कर दिया. यूएसए मेगा इवेंट में के लिए अपने दल का ऐलान करने वाली 20वीं टीम बनी. इससे पहले सभी 19 देशों ने अपने दल का ऐलान कर दिया था.

भारतीय मूल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

यूएसए की कप्तानी मोनांक पटेल संभालेंगे. उन्होंने भारत में घरेलू क्रिकेट भी खेला है. लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण उन्होंने यूएसए का रुख अपनाया. मोनांक पटेल की अगुवाई वाली इस टीम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाले 10 खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. यूएसए टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में दूसरी बार भाग लेगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- जन्नत से उतारी हुई हूर हैं ये 5 फीमेल फुटबॉलर्स… किक मारकर डायरेक्ट दिल में दागती हैं गोल!

---विज्ञापन---

इससे पहले टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लिया था, जिसकी मेजबानी यूएसए और वेस्टइडीज ने मिलकर की थी. विकेटकीपर-बल्लेबाज एंड्रीज गौस ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 219 रन बनाए, जबकि नेत्रावलकर ने अपने देश के लिए टूर्नामेंट में सबसे अधिक 6 विकेट लिए थे. नेत्रावलकर ने भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेला है. इसके बाद सीनियर टीम में जगह न मिलने के कारण उन्होंने यूएसए से खेलने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- इन 5 जुड़वां क्रिकेटर्स ने खेला इंटरनेशनल मैच, एक ट्विंस के नाम हुआ टी20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यूएसए अभ्यास मैच भारत A के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. इसके अलावा वर्ल्ड कप में टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में करेगी, जहां टीम का सामना मेजबान भारत से होगा.

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में यूएसए का स्क्वाड

मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह, एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शयान जहांगीर, सैतेजा मुक्कमला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्टुश केनजिगे, शैडली वान शल्कविक, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने.

यूएसए टी20 विश्व कप के कार्यक्रम

7 फरवरी - भारत बनाम अमेरिका, मुंबई
10 फरवरी - पाकिस्तान बनाम अमेरिका, कोलंबो
13 फरवरी - नीदरलैंड बनाम अमेरिका, चेन्नई
15 फरवरी - नामीबिया बनाम अमेरिका, चेन्नई


Topics:

---विज्ञापन---