TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

27 साल के खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा, इसी महीने हुआ था बेटे का जन्म

Juan Izquierdo Dies: उरुग्वे के फुटबॉल खिलाड़ी जुआन इजक्विएर्डो की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। वह साओ पाउलो में एक मैच के दौरान बेहोश हो गए थे। पांच दिन बाद अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।

Juan Izquierdo
Juan Izquierdo Dies: खेल जगत से एक के बाद एक हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में भारत के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिससे खेलप्रेमियों को बड़ा झटका लगा। अब एक युवा फुटबॉल खिलाड़ी की दर्दनाक मौत की खबर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उरुग्वे के फुटबॉल खिलाड़ी जुआन इजक्विएर्डो की मौत हो गई है। उनकी साओ पाउलो में एक मैच के दौरान बेहोश हो जाने के पांच दिन बाद ब्राजील के अस्पताल में मृत्यु हो गई। जुआन 27 साल के थे।

अस्पताल ने जारी किया बयान

साओ पाओलो स्थित अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल की ओर से उनकी मौत पर बयान जारी किया गया है। बयान के मुताबिक, नेशनल डिफेंडर रहे जुआन का निधन स्थानीय समयानुसार रात 9:38 बजे हुआ। उनकी मौत का कारण कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताया गया है। पिछले गुरुवार को साओ पाओलो के मोरुम्बी स्टेडियम में वह मुकाबला खेल रहे थे। क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता कोपा लिबर्टाडोरेस के एक मैच के दौरान फुलटाइम से पहले वह अचानक बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वह अस्पताल में पांच दिन तक भर्ती रहे। अस्पताल के अनुसार, उन्हें न्यूरोलॉजिकल क्रिटिकल केयर में रखा गया था। वह रविवार से ही वेंटिलेटर पर थे। इसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। उरुग्वे क्लब और दक्षिण अमेरिका के फुटबॉल ऑर्गेनाइजेशन ने भी श्रद्धांजलि पोस्ट की है। ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: धोनी से क्या सीखा, विराट से क्या हुई बात? समीर रिजवी ने खोले राज

टीम को दिलाया था खिताब

स्पोर्ट्स एसोसिएशन CONMEBOL के अध्यक्ष एलेजांद्रो डोमिन्गुएज ने कहा कि दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल जगत युवा खिलाड़ी के निधन से शोक में है। उरुग्वे, ब्राजील और अर्जेंटीना समेत अन्य महासंघों ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इजक्विएर्डो के दो बच्चे हैं। सबसे छोटे बच्चे का जन्म अगस्त के पहले हफ्ते में ही हुआ था। साओ पाओलो के खिलाड़ियों ने रविवार को विटोरिया के खिलाफ ब्राजीलियन लीग में 2-1 की जीत से पहले उरुग्वे के फुटबॉलर के समर्थन में जर्सी पहनी थी।

छह साल पहले शुरू हुआ था प्रोफेशनल करियर

इजक्विएर्डो का प्रोफेशनल करियर 2018 में स्थानीय क्लब सेरो से शुरू हुआ था। अगले ही साल वह पेनारोल में शामिल हो गए। पेनारोल छोड़ने के बाद उन्होंने मोंटेवीडियो वांडरर्स जॉइन किया। इजक्विएर्डो ने 2022 में स्थानीय लिवरपूल क्लब जॉइन किया था। जिसमें वह लिवरपूल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने टीम को 2023 में उरुग्वे लीग खिताब दिलाया था। ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: रिंकू सिंह की गेंदबाजी का दिखेगा जलवा, क्यों कहा- मुझे कप्तानी करनी नहीं आती?


Topics:

---विज्ञापन---