U19 Asia Cup 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच हो रहा है। इस मैच में सभी की निगाह 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हुई थी। इस टूर्नामेंट के पिछले दो मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वो फाइनल में भी धमाल मचा सकते हैं। । हालांकि वह फाइनल मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हैं।
फाइनल में नहीं चला बॉल
वैभव सूर्यवंशी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने टीम को विस्फोटक शुरुआत भी दिलाई है। लेकिन जब फाइनल मैच में टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे। बांग्लादेश के खिलाफ उनकी पारी सिर्फ 7 गेंदों में ही खत्म हो गई थी। इस दौरान उन्होंने 9 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 चौके देखने को मिले। इस दौरान वो मारुफ मृधा की गेंदबाजी पर मोहम्मद शिहाब को कैच धमा बैठे।
सेमीफाइनल में मचाया धमाल
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों पर 67 रन बनाए थे। इनकी इस पारी कि वजह से टीम इंडिया को एकतरफा जीत मिली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इस मैच से पहले उन्होंने यूएई के खिलाफ 46 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इन दोनों मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का था। हालांकि फाइनल में वो कोई बड़ा कमाल नहीं कर सके।
गौरतलब है कि इस बार वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में भी दिखाई देंगे। राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था। वो आईपीएल के सबसे उम्र के करोड़पति भी हैं। इसके अलावा आईपीएल के ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी थे।