T20 World Cup 2026, Tilak Varma: 7 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम के आक्रामक बल्लेबाज तिलक वर्मा मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. ग्रोइन इंजरी से उबरने के बाद तिलक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब कर रहे थे और अब उन्हें खेलने की हरी झंडी मिल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, तिलक अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वह भारत के लिए वार्म-अप मुकाबलों में खेलने उतर सकते हैं.
तिलक वर्मा इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी!
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि तिलक वर्मा को जल्द ही COE से रिलीज कर दिया जाएगा और वह 3 फरवरी को मुंबई में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. सूत्र के मुताबिक, तिलक अब पूरी तरह मैच फिट हो चुके हैं और क्लियरेंस मिलने के बाद वह वर्ल्ड कप से पहले होने वाले वार्म-अप मैचों में खेल सकते हैं. अंतिम फिटनेस क्लियरेंस के लिए उन्होंने शुक्रवार को एक सिमुलेशन मैच भी खेला. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह उपलब्ध होंगे.
---विज्ञापन---
बता दें कि, 23 साल के तिलक ने 7 जनवरी को ग्रोइन इंजरी की सर्जरी करवाई थी और तब से वह COE में रिहैब और ट्रेनिंग कर रहे हैं. चोट की वजह से वे न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था. गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 7 फरवरी को USA के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- T20I में न्यूजीलैंड के खिलाफ बना भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ‘सूर्या एंड कंपनी’ ने किया ऐसा धमाका
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान) शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.