TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Ranji Trophy: Virat Kohli की सुरक्षा में फिर चूक, मैदान पर मिलने एक साथ पहुंचे तीन फैंस

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की सुरक्षा में एक बार फिर से चूक देखने को मिल रही है, जहां मैच के दौरान मैदान पर उनसे मिलने के लिए तीन फैंस पहुंच गए।

Virat Kohli
Ranji Trophy 2024-25: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस समय दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी मैच का घमासान जारी है। मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी खेल रहे हैं, जिनका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। मैच में विराट की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर भारी चूक देखने को मिली है, जहां फिर से सिक्योरिटी गार्ड्स को चकमा देकर एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन फैंस बीच मैदान अपने फेवरेट खिलाड़ी से मिलने पहुंच गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

तीनों फैंस ने सिक्योरिटी गार्ड्स को दिया चकमा

यह वाकया तीसरे दिन हुआ, जब दिल्ली ने रेलवे के ऊपर 133 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसी बीच मैदान पर तीन फैंस विराट की ओर भागते नजर आए। तीनों सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देने में कामयाब रहे और कोहली के पैर छूने के लिए उनके पास पहुंच गए। हालांकि इस पर सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत हस्तक्षेप किया, लेकिन इस घटना ने स्टेडियम में भीड़ मैनेजमेंट को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। यह भी पढ़ें: AUS vs SL: गॉल के मैदान में हो गया गजब खेल, नाथन लियोन के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड

विराट को लेकर फैंस में गजब का उत्साह

यह इस तरह का दूसरा उल्लंघन था, इससे पहले पहले दिन भी इसी तरह की गड़बड़ी हुई थी, जब एक फैन मैदान पर घुस गया था और सुरक्षाकर्मियों ने उसे घसीटकर बाहर निकाला था। कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी को लेकर काफी उत्साह था, जिससे सुरक्षा संबंधी कई चुनौतियां सामने आईं। मैच शुरू होने से पहले ही भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि फैंस स्टेडियम में घुसने के लिए हाथापाई कर रहे थे, जिससे कई लोग घायल हो गए।

सिक्योरिटी गार्ड को भी लगी चोट

स्टेडियम के गेट के पास घायल फैंस को दिल्ली एंड जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की सुरक्षा टीम और पुलिस ने ट्रीटमेंट दिया। जहां एक फैंस को पैर में पट्टी बांधनी पड़ी, वहीं स्थिति को संभालने की कोशिश में एक सिक्योरिटी गार्ड को भी चोटें आईं। यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन  


Topics: