TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs AUS: पहले टेस्ट में कौन करेगा रोहित शर्मा को रिप्लेस? ये 3 नाम रेस में सबसे आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट को रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते मिस कर सकते हैं।

Rohit Sharma
Rohit Sharma Replacement IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं। रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और इस वजह से वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया भी रवाना नहीं हुए हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। हालांकि, अगर रोहित पर्थ टेस्ट को मिस करते हैं, तो तीन बल्लेबाजों में से किसी एक की लॉटरी लग सकती है। आइए आपको बताते हैं रोहित के ना होने पर किन तीन बैटर के बीच होगी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की जंग।

केएल राहुल

रोहित शर्मा अगर पर्थ टेस्ट मैच को मिस करते हैं, तो केएल राहुल बतौर ओपनर मौका मिल सकता है। राहुल की फॉर्म भले ही अच्छी नहीं चल रही हो, लेकिन गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय बल्लेबाज को जबरदस्त तरीके से बैक किया है। राहुल का रिकॉर्ड विदेशी सरजमीं पर दमदार रहा है और यह बात उनके पक्ष में जा सकती है। टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बैटर के तौर पर खेलने का राहुल के पास अच्छा खासा अनुभव भी मौजूद है। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद राहुल हो सकते हैं।

शुभमन गिल

रोहित के ना होने पर शुभमन गिल को भी यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। गिल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बतौर ओपनर गिल का रिकॉर्ड भी दमदार रहा है। गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत की नींव गिल ने अपनी 91 रन की धांसू पारी के साथ ही रखी थी।

अभिमन्यु ईश्वरन

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद टीम इंडिया में जगह पाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस करने की रेस में है। अभिमन्यु को टेस्ट क्रिकेट का बढ़िया बल्लेबाज माना जाता है और उनके अंदर बड़ी पारी खेलने की काबिलियत मौजूद है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए दो अनौपचारिक टेस्ट मैच में ईश्वरन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और यह बात उनके खिलाफ जा सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---