TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Lionel Messi के भारत दौरे में जुड़ा नया शहर, अहमदाबाद की जगह अब यहां बिखेरेंगे जलवा, हो गया बड़ा ऐलान

Lionel Messi: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी के भारत दौरे में अब एक नए शहर का नाम जुड़ गया है. मेसी दिसंबर में 'गोट टूर टू इंडिया 2025' के तहत कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली के साथ अब हैदराबाद भी जाएंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है.

Lionel Messi

Lionel Messi's India Tour: भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 'GOAT Tour to India 2025’ के तहत दिसंबर में भारत आ रहे हैं. मेसी के भारत आने को लेकर फैंस के बीच पहले से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, अब मेसी के इस भारत दौरे में एक नए शहर का नाम जुड़ गया है. मेसी अब हैदराबाद का दौरा भी करेंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने खुद इस बात की पुष्टि की है.

मेसी इस दिन हैदराबाद में बिखेरेंगे जलवा

हैदराबाद के फुटबॉल फैंस अगले महीने लियोनेल मेसी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि तब हुई जब आयोजक टीम ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से उनके जुबली हिल्स वाले घर पर मुलाकात की. इसी दौरान सीएम ने टूर का ऑफिशियल पोस्टर लॉन्च किया. साथ ही मुख्यमंत्री को मेसी की टीम के सिग्नेचर वाला एक फुटबॉल भी गिफ्ट किया गया.

---विज्ञापन---

रेवंत रेड्डी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “तेलंगाना लियोनेल मेसी का स्वागत करता है! हमारे ‘Telangana Rising 2047’ विजन के तहत यह महान खिलाड़ी दिसंबर में हैदराबाद आ रहा है.” मेसी 13 दिसंबर की शाम को हैदराबाद जाएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने लिया चौंकाने वाला फैसला! स्टार खिलाड़ी हो सकता है स्क्वाड से रिलीज

हैदराबाद ने ली अहमदाबाद की जगह

शुरुआत में हैदराबाद मेसी के भारत दौरे का हिस्सा नहीं था. लेकिन कोच्चि में प्रस्तावित अर्जेंटीना फ्रेंडली मैच रद्द होने के बाद इस शहर को शामिल किया गया, ताकि दक्षिण भारत के फैंस भी मेसी को लाइव देख सकें. मेसी के आने की खबर से शहर में फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है तो वहीं फुटबॉल अकादमिया खास ट्रेनिंग सेशन्स, फैन मार्च और पब्लिक स्क्रीनिंग्स जैसी एक्टिविटीज की प्लानिंग कर रही हैं. साथ ही पुलिस और प्रशासन भी भारी भीड़ को संभालने की तैयारियों में जुट गए हैं.

आपको बता दें कि, अर्जेंटीना को 2022 का फीफा वर्ल्ड जीताने वाले कप्तान लियोनल मेसी 13 दिसंबर को सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे. उसके बाद मेसी हैदराबाद, मुंबई और फिर दिल्ली का दौरा करेंगे. वो 14 दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना होगा, जहां वानखेड़े स्टेडियम में एक भव्य शो होगा. वहीं, अंतिम दिन 15 दिसंबर को मेसी अरुण जेटली स्टेडियम में नई दिल्ली में जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- CSK की टीम मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को खर्च करेगी करोड़ों? रविचंद्रन अश्विन ने की भविष्यवाणी 


Topics:

---विज्ञापन---