इस समय आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है, जहां सीजन का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल इस मैच का हिस्सा नहीं बने। अब उनकी गैरमौजूदगी की वजह सामने आ गई है। दरअसल, राहुल पिता बनने वाले थे और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी बच्चे को जन्म देने वाली थीं। इसी कारण वह मैच नहीं खेल सके और अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे।