TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs ENG: सचिन-रोहित की राह पर निकल पड़े ऋषभ पंत, बार-बार इंग्लिश गेंदबाजों को बनाते हैं शिकार

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी के साथ पंत सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की राह पर चल पड़े हैं। ऋषभ इंग्लैंड के गेंदबाजों को खिलाफ बार-बार अपना शिकार बनाते हैं और रिकॉर्ड की बारिश कर देते हैं

Rishabh Pant

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम को अगर अभी देखें तो उसमें सबसे बड़ा सुपरस्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ही हैं। पंत पिछले 6 से 7 सालों में टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी के साथ पंत सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की राह पर चल पड़े हैं। ऋषभ इंग्लैंड के गेंदबाजों को खिलाफ बार-बार अपना शिकार बनाते हैं और रिकॉर्ड की बारिश कर देते हैं। लीड्स टेस्ट में भी यही देखने को मिला है।

ऋषभ पंत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 3 बार छक्का जड़कर टेस्ट फॉर्मेट में शतक पूरा किया है। तीनों ही बार ये कारनामा पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही किया है। एक बार उन्होंने आदिल रशीद तो दूसरी बार में जो रूट को छक्का मारकर शतक पूरा किया था। हेडिंग्ले टेस्ट मैच में पंत ने शोएब बशीर के खिलाफ ये कारनामा किया था। पंत के अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट फॉर्मेट में 3 बार ये कारनामा किया है। हालांकि इस मामले में दिग्गज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में कुल 6 बार ये कारनामा किया है। पंत जिस अंदाज में खेलते हैं, वो जल्द ही तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

कमबैक कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज पंत 

आईपीएल 2025 में बुरी तरह से फेल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर बड़े सवाल खड़े किए जा रहे थे। अपने सभी आलोचकों को अब पंत ने करारा जवाब दे दिया है। हालांकि अभी तो सीरीज की शुरुआत हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ अगर टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करनी हैं तो पंत को इसी अंदाज में बड़ी-बड़ी पारियां खेलनी होंगी। इस मुकाबले में पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार शतक जड़ा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 430/3 से 471 पर ऑलआउट… कप्तान गिल के आउट होते ही खुल गई टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की पोल


Topics:

---विज्ञापन---