India vs Australia: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान पर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी बड़ी खबर सामने आई है. दोनों खिलाड़ी इस दौरे पर भारतीय टीम के अहम सदस्य होंगे. जबकि कई स्टार खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी होना बाकी है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का चुना जाना तय है. दोनों खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले ली थी. अब रोहित और विराट भारत के लिए केवल वनडे खेलते हैं.
---विज्ञापन---
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था. इसके बाद दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नजर नहीं आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी दी जाएगी. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भाग नहीं लेंगे. जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है. वहीं, अभिषेक शर्मा को भी पहली बार वनडे टीम में मौका मिल सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs WI: KL Rahul ने खत्म किया 9 साल का सूखा, अहमदाबाद में ठोका जोरदार शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन
19 अक्टूबर से सीरीज का आगाज
3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा मुकाबला होना है. वहीं 24 अक्टूबर को सिडनी में तीसरा मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs WI Test day 2 live: भारत ने खत्म की लीड, राहुल-गिल के बीच 80 रनों की साझेदारी, बैकफुट पर विंडीज के बॉलर