TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया में लौटते ही ईशान किशन का पहला बयान आया सामने, वायरल हुआ वीडियो

T20 World Cup 2026: 20 दिसंबर को आगामी टी-20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. ईशान किशन की भारतीय टीम में सरप्राइज एंट्री हुई. ईशान ने आखिरी बार साल 2023 में भारत के लिए खेला था. अब उन्होंने अपनी वापसी पर पहला रिएक्शन दिया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Ishan Kishan: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए सभी 20 टीमें भाग लेने वाली हैं. टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. 20 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें ईशान किशन की वापसी हुई. उन्हें 2 साल बाद टीम इंडिया में मौका मिला. ईशान किशन टी-20 विश्व कप 2026 में भारत के लिए खेलेंगे. अब उनका रिएक्शन भी सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ईशान किशन ने दिया पहला रिएक्शन

ईशान किशन ने आखिरी बार भारत का प्रतिनिधित्व साल 2023 में किया था. इसके बाद वह टीम में नजर नहीं आए. हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. अब टी-20 विश्व कप 2026 में मौका मिलने के बाद ईशान किशन ने पहला बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत खुश हूं, ईशान ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी पर खुशी जाहिर की. इसके अलावा अपनी घरेलू टीम झारखंड की जीत पर भी कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेला. झारखंड ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का खिताब जीता था.

---विज्ञापन---

शुभमन गिल का कटा पत्ता

टी-20 विश्व कप 2026 के लिए शुभमन गिल का पत्ता साफ हो गया है. वह लगातार भारत के लिए टी-20 में खेल रहे थे. लेकिन अपने बल्ले से वह खासा प्रभावित नहीं कर सके. ऐसे में आगामी विश्व कप टूर्नामेंट से उन्हें बाहर कर दिया गया और ईशान किशन को टीम में मौका मिल गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का भी नाम

ईशान किशन का लाजवाब प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 57.44 की औसत के साथ 517 रनों को अपने नाम किया. वह 500 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. उन्होंने 57.44 की औसत के 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: अजीत अगरकर ने लिए 5 चौंकाने वाले फैसले, टीम इंडिया की बदल गई तस्वीर


Topics:

---विज्ञापन---