T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया की निगाह अब 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है। इस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। ऐसे में भारत के पास मौका होगा कि अपने घर में अपने खिताब को बचाया जा सके। इसी क्रम में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर गई है, जहां टीम को 5 टी20 मैच खेलने हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए ही इस सीरीज में ज्यादातर नए लोगों को मौका दिया गया है। जिससे साफ है कि टीम की निगाह अगले वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है।
अगले वर्ल्ड कप से पहले खेलेगी 34 मैच
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कुल 34 टी20 मैच खेलेगी। इसमें से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को 29 टी20 मैच और खेलने हैं। ये मैच श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- अभिषेक शर्मा के जीरो पर आउट होने से खुश थे युवराज, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासाअगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम कब-कब खेलेगी टी20 मैच