T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को अपने सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने हैं। भारत ने अपने ग्रुप स्टेज के मैच USA में खेले हैं। सुपर 8 में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से होना है। वेस्टइंडीज में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है। लेकिन टीम इंडिया के पास ऐसे दो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इन कठिन हालात में भी रन बनाए हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक सफर तय करना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज में 7 टी 20 मैचों की 6 पारियों में 46.25 की औसत से 185 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं। इस वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा की फॉर्म अच्छी रही है। उन्होंने वर्ल्ड कप में एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव को टी 20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वो आईसीसी टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में एक अर्धशतक भी लगाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज में अभी तक 6 मैचों में 36 की औसत से 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.19 का रहा है।
19 जून से खेले खाएंगे सुपर 8 के मुकाबले
सुपर 8 में पहुंची टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया है। हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें ही सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी। टीम इंडिया को ग्रुप 1 में रखा गया है। भारत के अलावा इस ग्रुप में बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है। ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैंपियन इंग्लैंड हैं। भारत का पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेला जाएगा। इसके बाद भारत का सामना 22 जून को बांग्लादेश से और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुपये भी पढ़ें:- क्या BCCI ने मान ली गंभीर की 5 शर्तें? अब टीम से इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता