T20 World Cup 2024:टी20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है लेकिन अभी से ही इसके कई मैच रोमांच से भरे रहे हैं। टूर्नामेंट मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकल रहा है। दर्शक भी इस टूर्नामेंट का भरपूर आनंद ले रहे हैं। हर टीम अपने सभी मैच जीतने का दम भर रही है। इसी बीच खबर यह आ रही कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस टीम के गेंदबाजों को लेकर अपनी चिंता जताई है। केन विलियमसन ने कहा इस टीम के पास शानदार गेंदबाजी लाइनअप है। हमें इनके खिलाफ सोच समझकर बल्लेबाजी करनी होगी।
विलियमसन को WC के बीच सता रहा डर
न्यूजीलैंड इस विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 8 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इस मुकाबले से पहले कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि अफगानिस्तान एक मजबूत टीम के रूप में उभर रही है। उनके सभी खिलाड़ी बहुत मेहनती हैं। अफगानिस्तान की गेंदबाजी बहुत ही आक्रमक है। इनके सामने हमें संभलकर खेलना होगा। हमें सबसे बड़ा खतरा स्टार लेग स्पिनर राशिद खान से है। वो अभी हाल में ही आईपीएल खेल कर आए हैं। वो अपनी गेंदबाजी से कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘ये कहां फंस गया..’ PAK की हार के बाद गैरी कर्स्टन को लेकर फैंस के रिएक्शन वायरल