T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच बेहद रोमांच से भरा रहा। मैच की आखिरी गेंद तक साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच भिड़ंत जारी रही। अंत में टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी अपनी शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की बदौलत अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद टीम इंडिया टी20 क्रिकेट की नई विश्व विजेता बन गई। भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी तो फैंस का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच गया। फैंस सड़क पर उतरकर देर रात तक जश्न मनाते रहे। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य अभिषेक शर्मा ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के रिएक्शन के बारे में खुलासा किया है।
क्या बोले अभिषेक शर्मा
भारतीय टीम की ओर से जिम्बाब्वे के दौरे पर गए विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच टीम इंडिया ने जीता तो युवराज सिंह का कैसा रिएक्शन था इसका खुलासा किया है। अभिषेक ने कहा कि फाइनल मैच में वह युवराज सिंह के साथ थे। टीम इंडिया जब चैंपियन बनी तो वो काफी भावुक हो गए थे। इसे देखकर मैं बहुत प्रेरित हुआ हूं। ये एक ऐसा पल है जिसे वह कभी भी भूल नहीं पाएंगे। वर्ल्ड चैंपियन बनना वाकई अद्भुत था। हमने बाहर निकलकर जश्न भी एक साथ मनाया।
मैं भी जीतना चाहता हूं वर्ल्ड कप
बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप जीतना एक सुखद अनुभव होता है। युवी पाजी पहले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। उन्हें भावुक होता देख मुझे बहुत प्रेरणा मिली है। मैं इससे बहुत प्रेरित हुआ हूं और मैं भी भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह का संन्यास को लेकर बड़ा बयान, वानखेड़े में हजारों फैंस के सामने कही बड़ी बात