T20 World Cup 2024: इस वक्त फैंस की नजरें टी20 विश्व कप 2024 के लिए होने वाले टीम इंडिया के स्क्वाड पर टिकी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। फिलहाल सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे हैं और इन खिलाड़ियों में से विश्व कप के लिए टीम चुनी जाएगी।
कई युवा अनकैप्ड खिलाड़ी इस बार विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है जो इस बार विश्व कप में रोहित शर्मा का जोड़ीदार बन सकता है। अगर इस खिलाड़ी को मौका मिलता है तो ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल से लेकर शुभमन गिल तक का ओपनिंग से पत्ता कट सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मचा रहा धूम
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिख रही है। खासकर बात अगर हैदराबाद की बल्लेबाजी की करें तो वो बाकी टीमों से कही ज्यादा मजबूत है। सलामी जोड़ी की बात करें तो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तो ये दोनों खिलाड़ी विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं।
वहीं अभिषेक शर्मा को अब टी20 विश्व कप 2024 को देखते हुए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठने लगी है। बात अगर अभिषेक के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की करे तो ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अभिषेक टीम को तेज शुरुआत दिलाने में माहिर है।