Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

World Cup 2024: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारत, जानिए कब-कहां और कैसे फ्री में देखें मुकाबला

T-20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल का सफर तय करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ेगी। मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

Indian Women vs Australia Women: भारतीय महिला टीम यूएई में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले रही है। टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में खेल रही है। विश्व कप के अभियान में भारत को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भारत ने शानदार वापसी की और पाकिस्तान-श्रीलंका को हरा कर अपनी उम्मीदों को सेमीफाइनल के लिए जिंदा रखा। ग्रुप A में 13 अक्टूबर को आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग होगी। ऐसे में आइए जानते है कि इस मैच को आप कब-कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला

ग्रुप A में इस वक्त सबसे मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया है। उसने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और 6 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि भारत 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के लिए ये मुकाबला केवल जीतना ही काफी नहीं होगा बल्कि उसे बड़े मार्जिन और अच्छे रन रेट से मुकाबला जीतना होगा। क्योंकि न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। ये भी पढ़ें: IND vs BAN: हैदराबाद टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप मैच कब होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला रविवार 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम में 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा। कहां खेला जाएगा मुकाबला? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें? भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। आप हॉटस्टार पर फ्री में मुकाबला देख सकते हैं। ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जो धोनी-पंत नहीं कर सके वो संजू सैमसन ने कर दिखाया, तीसरे टी-20 में रचा इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---