ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला
ग्रुप A में इस वक्त सबसे मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया है। उसने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और 6 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि भारत 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के लिए ये मुकाबला केवल जीतना ही काफी नहीं होगा बल्कि उसे बड़े मार्जिन और अच्छे रन रेट से मुकाबला जीतना होगा। क्योंकि न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप मैच कब होगा?