T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भारत को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. क्योंकि विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर खेला जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है. ऐसे में भारतीय टीम मजबूत दावेदार है. बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में कई युवा स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि भारतीय टीम की एक सबसे बड़ी कमजोरी उजागर हो गई है. अगर समय रहते इस कमजोरी को नहीं दूर किया गया तो टीम इंडिया के हाथ से विश्व कप 2026 की ट्रॉफी फिसल सकती है.
टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी हुई उजागर
दरअसल, भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप 2026 में सूर्यकुमार यादव की ही कप्तानी में खेलना है. बतौर कप्तान तो उनके आंकड़े शानदार हैं. लेकिन बतौर खिलाड़ी सूर्या इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछली 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया है. उन्होंने भारत के लिए अर्धशतकीय पारी नवंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेली थी. इसके बाद वह लगातार खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं. एशिया कप 2025 के दौरान भी सूर्या अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर सके थे. वहीं हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने कुल 22 रन बनाए, जिसमें उनका 17 रन बेस्ट स्कोर रहा. ऐसे में इस फॉर्म के साथ टीम इंडिया का टी-20 विश्व कप 2026 जीतने का सपना अधूरा रह सकता है.
---विज्ञापन---
मुझे पता है क्या करना है- सूर्यकुमार यादव
अपनी खराब फॉर्म पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे पता है कि मुझे क्या करना है और मैं वह करूंगा. आप निश्चित तौर पर सूर्यकुमार बल्लेबाज को देखेंगे. यह दौर (खराब लय) थोड़ा लंबा चला है लेकिन पहले भी कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से वापसी कर चुके हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का भी नाम
शुभमन गिल हुए बाहर
शुभमन गिल को भी लगातार भारतीय टीम टी-20 में मौके मिल रहे थे. लेकिन उन्होंने मौके को नहीं भुनाया और बल्लेबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर सके. ऐसे में गिल को टी-20 विश्व कप 2026 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं दूसरी ओर ईशान किशन की वापसी टीम इंडिया में हुई है. वह 2 साल टीम इंडिया से दूर चल रहे थे.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: अजीत अगरकर ने लिए 5 चौंकाने वाले फैसले, टीम इंडिया की बदल गई तस्वीर