TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

सूर्या की कप्तानी लाजवाब! ऑस्ट्रेलिया का भी ‘किला’ फतह कर जारी रखा विजय रथ, देखें रिपोर्ट कार्ड

Suryakumar Yadav Captaincy Record: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की यह लगातार 5वीं सीरीज जीत है. सूर्या ने जब से भारतीय टी20 टीम की कमान संभाली है, टीम ने एक भी सीरीज नहीं हारी है.

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Captaincy Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. हालांकि, टीम इंडिया यह टी20 सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली गई इस 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीतकर 1-0 की बढ़त ली. लेकिन फिर भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और अगले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

ऐसे में आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत ने 2-1 से सीरीज नाम किया. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का विजय रथ जारी रहा. सूर्या ने जब से भारतीय टी20 टीम की कमान संभाली है, टीम ने एक भी सीरीज नहीं हारी है.

---विज्ञापन---

कप्तान सूर्या का विजय रथ जारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था. इसके बाद जुलाई 2024 में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया. वहीं, सूर्या ने जब से टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है, टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है और किसी भी टी20 सीरीज में हार नहीं मिली है.

---विज्ञापन---

सूर्या की कप्तानी में भारत ने अब तक 5 बाइलेटरल टी20 सीरीज खेली हैं और सभी में जीत हासिल की है. सूर्या की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंक को हराया है. इतना ही नहीं, उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका और बांग्लादेश को क्लीन स्वीप भी किया है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन ऋचा घोष को बंगाल सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब संभालेंगी ये अहम जिम्मेदारी

एशिया कप का खिताब जिताया

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. उनकी कप्तानी में भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार किया और बिना कोई मैच गंवाए ट्रॉफी अपने नाम की. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. सूर्या की कप्तानी में भारत ने अब तक कुल 34 मैच खेले, जिसमें से 27 जीते और सिर्फ 5 हारे हैं. वहीं, दो मैच बेनतीजा रहे. सूर्याकुमार का जीत का प्रतिशत 84% है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. सूर्या ने अब ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें- PAK vs SA: आखिरी वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, शाहीन अफरीदी की कप्तानी में हो गया बड़ा करिश्मा


Topics:

---विज्ञापन---