India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। मेजबान टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद फैंस के अलावा कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी नाखुश हैं। इस कड़ी में सुनील गावस्कर का भी नाम जुटा। उन्होंने हार के बाद भारतीय टीम को जमकर लताड़ा। साथी ही टीम इंडिया को एक हिदायत भी पेश की।
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को लताड़ा
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को डे नाइट टेस्ट मैच में घुटने टेकने पड़े। हार के बाद सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को लताड़ा और खास सलाह दी। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि बची हुई सीरीज को तीन मैचों की सीरीज के रूप में देखें। भूल जाइए कि यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है। मैं चाहूंगा कि भारतीय टीम अगले कुछ दिनों का उपयोग अभ्यास के रूप में करे। आप अपने होटल के कमरों में बैठे नहीं रह सकते क्योंकि आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। आपको पूरा दिन प्रैक्टिस करने की जरूरत नहीं है, आप सुबह या दोपहर में एक सत्र अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन दो दिन बर्बाद न करें। अगर यह पांच दिन चलता तो आप यहां टेस्ट खेल रहे होते। गावस्कर ने कहा कि आपको खुद को लय में आने का मौका देना होगा। आपने रन नहीं बनाया और गेंदबाजों ने लय नहीं बनाई।
फेल हुई भारतीय टीम
पर्थ टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने पहला मुकाबला शानदार अंदाज में खत्म किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। हालांकि दूसरे मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ेगा ये शायद किसी ने नहीं सोचा था। पहली पारी में खराब बल्लेबाजी करने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में वापसी नहीं की, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों का भी बल्ला नहीं चला।
भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। भारत ने दूसरी पारी में 175 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का घर में बुरा हाल, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में दी पटखनी