Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करने का निर्णय लिया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने 6 मार्च 2025 को घोषणा की कि छेत्री मार्च में होने वाली फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के दौरान भारतीय राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे।
इन दिन खेलेंगे मैच
छेत्री की वापसी 25 मार्च को एएफसी एशियाई कप 2027 के तीसरे दौर के क्वालिफायर में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में होगी, जो शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा, भारतीय टीम 19 मार्च को मालदीव के खिलाफ एक मैत्री मैच भी खेलेगी।
जून 2024 में लिया था संन्यास
सुनील छेत्री ने जून 2024 में कुवैत के खिलाफ मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया था। अपनी वापसी के साथ, वे भारतीय टीम को आगामी महत्वपूर्ण मैचों में अनुभव और नेतृत्व प्रदान करेंगे।
कर चुके हैं 94 इंटरनेशनल गोल
छेत्री ने अपने करियर में 94 अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं, जिससे वे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली डेई के बाद पुरुष फुटबॉल में चौथे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी वापसी से भारतीय फुटबॉल टीम को आगामी मैचों में मजबूती मिलेगी, और प्रशंसकों को एक बार फिर से अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान पर देखने का अवसर मिलेगा।
बेहद शानदार रहा है छेत्री का करियर
सुनील छेत्री ने नेहरू कप (2007, 2009, 2012) और SAFF चैंपियनशिप (2011, 2015, 2021) में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा 2008 में AFC चैलेंज कप में भारत की जीत में उनके योगदान ने 27 वर्षों में भारत को पहली बार AFC एशियाई कप में जगह दिलाई। छेत्री ने 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ अपना पहला गोल किया।