fire in Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग का आयोजन हो रहा है। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के अलावा दुनिया के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 16 जनवरी को टूर्नामेंट का मैच नंबर 36 होबार्ट हरिकेंस और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला खेला गया। हालांकि मैच के दौरान मैदान पर आग लग गई, जिसकी वजह से खेल को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लाइव मैच के दौरान लगी आग
होबार्ट और ब्रिसबेन की बीच मुकाबला गर्मजोशी के साथ खेला जा रहा था। दूसरी पारी के दौरान जब होबार्ट की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब पांचवां ओवर शुरू होने से पहले मैदान पर आग लग गई। इससे पहले की आग अपनी गिरफ्त में किसी इंसान को लेती। इसपर तुरंत ही काबू पा लिया गया। आग को देखकर कर्मचारी तुरंत एक्शन में आए और आग को बुझाया गया। हालांकि आग को देखकर अंपायर ने मुकाबले को थोड़ी देर के लिए रोक दिया। खिलाड़ी भी इस दौरान डर में दिखे। फैंस के बीच थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का भी माहौल देखा गया।
ऐसा था मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन ने 20 ओवर में 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टॉम अलसोप ने 39 रन बनाए। हालांकि ब्रिसबेन के कप्तान उस्मान ख्वाजा का बल्ला नहीं चला। वह 9 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। होबार्ट की ओर से कैलेब ज्वेल ने 49 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निखिल चौधरी ने 27 गेंदों में 39 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट होकर मैदान पर लौटने को तैयार स्टार गेंदबाज