TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका ने चली बड़ी चाल! भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन

Sri Lanka vs South Africa: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी कोचिंग यूनिट में बड़ा बदलाव किया है।

Sri Lanka vs South Africa: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के बीच जंग जारी है। श्रीलंका ने हाल ही में न्यूजीलैंड को अपने घर पर 2 मैचों की खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटाई थी। अब श्रीलंका क्रिकेट टीम नवंबर के अंत में साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है, जहां पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को अपने नाम करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बड़ी चाल चली है।

श्रीलंका में हुई दिग्गज की एंट्री

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नील मैकेंजी को अपनी कोचिंग यूनिट में शामिल कर लिया है। मैकेंजी अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए बतौर सलाहाकार कोच के रूप में काम करेंगे। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी है, जिसमें सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा कि मैकेंजी अफ्रीका की परिस्थिति के बारे में अच्छे से जानते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के अलावा टीम को भी इसका फायदा मिलेगा। मैकेंजी ने अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 58 टेस्ट मैच में 37.39 की औसत के साथ 3523 रन बनाए हैं।

डब्ल्यूटीसी की जंग बेहद रोमांचक

कुछ महीने पहले लग रहा था कि आगामी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ही सबसे बड़े दावेदार हैं। लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को 3 टेस्ट मैचों की खेली गई सीरीज में क्लीन स्वीप कर जंग को बेहद रोमांचक बना दिया है। फिलहाल डब्लयूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंक के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर 58.33 पीसीटी अंक साथ विराजमान है। वहीं श्रीलंका 55.56 और न्यूजीलैंड 54.55 पीसीटी अंक के साथ लिस्ट में काबिज है। डब्लयूटीसी फाइनल की जंग में श्रीलंका भी अब दावेदार बन चुकी है। ऐसे में श्रीलंका साउथ अफ्रीका दौरे को काफी गंभीरता से ले रही है। अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 5 दिसंबर से खेला जाना है। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या रिंकू सिंह बनेंगे KKR के नए कप्तान? सामने आया बड़ा अपडेट ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, भारत को लेकर कही बड़ी बात


Topics: