South Africa team announced: पाकिस्तान की मेजबानी में कई सालों बाद ट्राई सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी। 8 फरवरी से सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की अगुवाई टेम्बा बावुमा को मिली है। साथ ही 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है।
साउथ अफ्रीका ने 12 खिलाड़ियों को किया शामिल
फिलहाल साउथ अफ्रीका ने 12 खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बनाया है। 5 फरवरी को SA20 एलिमिनेटर के परिणाम के बाद और भी खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाएगा। खास बात ये है कि अफ्रीका ने 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और अपने दल में शामिल किया है। इन खिलाड़ियों में मैथ्यू ब्रीट्जके, मीका-ईल प्रिंस, गिदोन पीटर्स, ईथन बॉश, सेनुरन मुथुसामी और मिहलाली मपोंगवाना शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि अब बोर्ड ने उन्हें नेशनल टीम में शामिल कर उन्हे इनाम भी दे दिया है।
महाराज और क्लासेन नहीं खेल पाएंगे पहला मैच
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज पहले वनडे मैच के लिए नहीं खेल पाएंगे। दोनों खिलाड़ी 12 फरवरी को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच से जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका को 10 फरवरी को लाहौर में न्यूजीलैंड से और 12 फरवरी को कराची में पाकिस्तान से खेलना है। त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल 14 फरवरी को खेला जाएगा।
त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, गेराल्ड कोएट्जी, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरन मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ और काइल वेरिन।
ट्राई सीरीज लिए पाकिस्तान टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड की धांसू प्लेइंग XI तैयार, इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल