TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका को मिला नया कप्तान, Dewald Brevis की भी हुई टीम में एंट्री

South Africa Squad: साउथ अफ्रीका ने ट्राई सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया गया है।

Rassie van der Dussen
South Africa Squad: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। डेवाल्ड ब्रेविस को इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। रेसी वेन डर डुसेन को इस सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। इस सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी और सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। इस सीरीज को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं, नांद्रे बर्गर भी 11 महीने बाद प्रोटियाज की टी-20 टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।

साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम की कमान रेसी वेन डर डुसेन के हाथों में सौंपी गई है। नियमित कप्तान एडम मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा और केशव महाराज को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। गेराल्ड कोएत्जी और नांद्रे बर्गर की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आईपीएल 2025 में बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। लेग आर्म स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को भी टीम में रखा गया है। वहीं, कॉर्बिन बॉश भी इस सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

ऐसा है सीरीज का शेड्यूल

ट्राई सीरीज का आगाज 14 जुलाई से होगा, जिसके पहले मैच में जिम्बाब्वे की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होगी। इसके बाद 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में जिम्बाब्वे की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। 20 जुलाई को चौथे मैच में जिम्बाब्वे का सामना साउथ अफ्रीका से होगा, तो 22 जुलाई को न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका से भिड़ती हुई नजर आएगी। टूर्नामेंट के छठे मैच में जिम्बाब्वे का सामना न्यूजीलैंड से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाना है।


Topics:

---विज्ञापन---