TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

सौरव गांगुली बने हेड कोच, इस टूर्नामेंट में निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

Sourav Ganguly: भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सौरव गांगुली को अब नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें बड़ी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है।

Sourav Ganguly: भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह आगामी साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच नियुक्त हुए हैं। सौरभ के लिए ये बड़ी जिम्मेदारी मानी जा रही है। इससे पहले गांगुली आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग यूनिट का हिस्सा रह चुके हैं। वह हेड कोच के तौर पर जोनाथन ट्रॉट की जगह लेंगे, जो पिछले साल से प्रिटोरिया कैपिटल्स की मूल कंपनी JSW स्पोर्ट्स के लिए क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं।

टीम को खासा उम्मीदें

सौरव से प्रिटोरिया को खासा उम्मीदें होने वाली हैं। पूर्व कप्तान पहली बार हेड कोच बने हैं। बतौर खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह साल 2015 से साल 2019 तक बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे। इसके बाद आईपीएल 2019 में वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मेंटर के रूप में शामिल हुए। इसके तुरंत बाद दादा को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया और उन्होंने फिर दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया। दादा दिल्ली कैपिटल्स से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। खास बात ये है कि वह कोचिंग के साथ-साथ प्राशसनिक विभाग से भी जुड़े रहते हैं।

---विज्ञापन---

बेहतरीन रहे हैं दादा के आंकड़े

सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच में प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 42.17 की शानदार औसत के साथ 7212 रन बनाए हैं। इसके अलावा 311 वनडे मैच में उन्होंने 41.02 की औसत के साथ 11363 रन बनाए हैं। दादा ने टेस्ट में 16 शतक और वनडे में 22 शतक बनाए हैं।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---