TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना का पहला VIDEO आया सामने, उंगली से रिंग गायब देख फैंस हुए हैरान

Smriti Mandhana: पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो शेयर किया, लेकिन जैसे ही वीडियो सामने आया, फैंस की नजरें स्मृति के हाथ से गायब उनकी इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं, जिसने अब कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Smriti Mandhana

Smriti Mandhana-Palash Muchhal: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की शादी इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है. 23 नवंबर को उनकी शादी म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से होने वाली थी, लेकिन अचानक इसे टाल दिया गया. पहले बताया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी आगे बढ़ाई गई है, लेकिन बाद में ऐसी खबरें भी आईं कि पलाश ने उन्हें धोखा दिया और इसी वजह से स्मृति ने शादी रोक दी.

हालांकि, इन अटकलों पर स्मृति और पलाश दोनों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं, अब शादी टलने के बाद मंधाना पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो शेयर किया, लेकिन फैंस की नजरें उनकी उंगली से गायब एंगेजमेंट रिंग पर टिक गई. जिसे देखकर लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं.

---विज्ञापन---

स्मृति मंधाना ने शेयर किया वीडियो

स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. अपनी नई पोस्ट में मंधाना एक ब्रांड के साथ कोलैब करते हुए पेड पार्टनरशिप वाला वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में स्मृति ने बताया कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल जैसे प्रेशर भरे मैचों में उनकी क्या फीलिंग्स थीं. मंधाना ने वीडियो में कहा, "12 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए हो गए थे और हर बार हमारा दिल टूटा था. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान हम लगातार यही सोच रहे थे कि कब वह पल आएगा. जब वह पल आया तो मुझे लगातार एक बच्चे जैसी फीलिंग आ रही थी, मैंने बहुत ज्यादा फोटो नहीं लीं.”

---विज्ञापन---

लेकिन इस वीडियो में मंधाना हाथ में उनकी सगाई की अंगूठी नहीं दिखी, जिसने सबका ध्यान खींचा. हालांकि, ये साफ नहीं है कि वीडियो सगाई से पहले फिल्माया गया था या बाद में. मंधाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसने उनकी शादी टूटने की अफवाहों को और हवा दे दी है.

क्यों टली मंधाना की शादी?

स्मृति और पलाश की शादी पहले 23 नवंबर 2025 को सांगली में होने वाली थी. लेकिन स्मृति के पिता को अचानक मेडिकल इमरजेंसी आ गई और उन्हें समारोह की सुबह अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इसके तुरंत बाद पलाश को भी देखभाल की जरूरत पड़ी. इस तनाव को देखते हुए दोनों परिवारों ने शादी को अनिश्चितकाल के लिए टालने पर सहमति दी. वहीं, शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा होने लगी.

रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों के सोशल मीडिया पैटर्न में बदलाव आया है. स्मृति ने शादी से जुड़े पोस्ट हटाए और कुछ टीममेट्स ने भी पलाश को टैग करना या फॉलो करना बंद कर दिया. इसके चलते अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि पलाश ने धोखा दिया. कथित चैट स्क्रीनशॉट भी वायरल हुए, लेकिन स्मृति और पलाश में से किसी ने भी धोखे वाले आरोप पर कोई बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: वाइजैग में टीम इंडिया करेगी जोरदार पलटवार, लाजवाब रिकॉर्ड देख टेंशन में आया साउथ अफ्रीका का खेमा!


Topics:

---विज्ञापन---