Team India New Batting Coach: भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने वाली भारतीय टीम ने आखिरी 4 मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया। यही वजह रही कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 3-1 से मात खानी पड़ी। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद, बीसीसीआई कोचिंग युनिट में बदलाव कर चुकी है। टीम में नए बैटिंग कोच की एंट्री हुई है।
नए बैटिंग कोच की हुई एंट्री
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक हार से पहले घर पर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले पूर्व खिलाड़ी सितांशु कोटक को भारतीय टीम का नया बैटिंग कोच बनाया गया है।
नई रिपोर्ट में पता चला है कि बीसीसीआई सितांशु कोटक को नया बैटिंग कोच बना चुकी है।
सितांशु इंडिया A के हेड कोच भी रह चुके हैं। वह कई मौके पर भारतीय सीनियर टीम की कोचिंग संभाल चुके हैं। साल 2023 में भारत ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड का दौरा किया था, जहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी। इस दौरे पर सितांशु कोटक भारतीय टीम के मुख्य कोच थे।
शानदार करियर के मालिक
52 साल के कोटक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन इस खिलाड़ी को कभी भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने करियर में 130 प्रथम श्रेणी मैच में 41.76 की औसत के साथ 8061 रन बनाए हैं। वहीं 89 लिस्ट A मैच में उन्होंने 3083 रनों को अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 9 टी-20 मैच में पूर्व खिलाड़ी ने 133 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट होकर मैदान पर लौटने को तैयार स्टार गेंदबाज