TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

इंग्लैंड में शुभमन गिल की जर्सी खरीदने के लिए मची होड़, ऑक्शन में लाखों रुपये की लगी बोली

Shubman Gill: इंग्लैंड में शुभमन गिल की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। ऑक्शन में गिल की जर्सी की कीमत लाखों रुपये लगाई गई है।

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल कर दिया। उन्होंने 10 मैचों में 754 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। गिल ने बल्लेबाजी के अलावा अपनी कप्तानी से भी खासा प्रभावित किया। अब इंग्लैंड में शुभमन गिल की जर्सी की बोली लाखों रुपये लगाई गई है। उनकी जर्सी की बोली जो रूट की जर्सी से भी ज्यादा लगाई गई है।

गिल की जर्सी लाखों में

इंग्लैंड में चैरिटी ऑक्शन के दौरान शुभमन गिल की जर्सी की बोली 5.40 लाख रुपये लगाई गई है। उनके अलावा दूसरी सबसे बड़ी बोली जसप्रीत बुमराह की जर्सी पर लगाई गई। जस्सी की जर्सी की कीमत 4.94 लाख रुपये लगी। इसके अलावा रवींद्र जडेजा की जर्सी की कीमत 4.94 लाख, केएल राहुल की जर्सी 4.71 लाख तो वहीं जो रूट की जर्सी की बोली 4.74 लाख रुपये लगाई गई। इस ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली गिल की ही जर्सी पर लगी, जो इंग्लैंड में उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

---विज्ञापन---

क्या है ये RED FOR RUTH Day?

आपको बता दें कि इस ऑक्शन का नाम 'RED FORRUTH SPECIAL TIMED AUCTION' है। रेड फॉर रूथ डे लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मनाया जाता है। इसी दिन लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड टेस्ट मैच के दौरान पूरी तरह से लाल हो जाता है। खिलाड़ियों के अलावा फैंस भी लाल कपड़े पहनकर इस मैदान पर आते हैं। यह दिन इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस की दिवंगत पत्नी रूथ स्ट्रॉस की याद में मनाया जाता है। उनकी फेफड़ों के कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। रेड फॉर रूथ डे पर, रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन गरीब और लाइलाज बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए धन जुटाता है।

---विज्ञापन---

प्लेयर का नामनीलामी राशि (लाख रुपये)
शुभमन गिल5.40 लाख
जसप्रीत बुमराह4.94 लाख
रवींद्र जडेजा4.94 लाख
केएल राहुल4.71 लाख
जो रूट4.74 लाख


Topics:

---विज्ञापन---