Test Captain Shubman Gill: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। जहां पर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने गिल को टेस्ट कप्तान घोषित कर दिया। इस ऐलान के बाद अब पहली बार शुभमन गिल का रिएक्शन सामने आया है। जिसमें उन्होंने दिल जीतने वाली बात कही है।
कप्तान शुभमन गिल का आया पहला रिएक्शन
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल का बनाया गया है। मैनेजमेंट को भरोसा है कि आने वाले सालों में गिल टेस्ट टीम को बहुत आगे ले जाएंगे। जिसके बारे में अजीत अगरकर ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था। कप्तान बनने के बाद अब शुभमन गिल का पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
---विज्ञापन---
बीसीसीआई से बात करते हुए गिल ने कहा, ‘एक बच्चे से रूप में जब आप पहली बार क्रिकेट खेलते हो तो भारत के लिए खेलना आपका सपना होता है। सिर्फ भारत के लिए खेलना नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना सबसे बड़ा सपना होता है। उसके बाद कप्तानी करने का मौका मिलना बहुत बड़ा सम्मान होता है। इसके साथ ही ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है।’
---विज्ञापन---
फिलहाल आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं गिल
मौजूदा समय में शुभमन गिल आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। गिल की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में भी जगह बना ली है। अब वो बतौर कप्तान पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाने की तैयारी कर रहे हैं। आईपीएल के दौरान ही गिल टेस्ट क्रिकेट की तैयारी भी कर रहे हैं। सीजन 18 के खत्म होने के फौरन बाद गिल इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। जहां पर वो इंडिया ए के लिए दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेंगे। मुख्य सीरीज से पहले गिल इंग्लैंड में अभ्यास करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल के कप्तान बनने में इस शख्स की अहम भूमिका, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान