TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

GT vs MI: शुभमन गिल ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे

Shubman Gill: मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल ने बड़ा कारनामा किया। उन्होंने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब वह एक मामले में क्रिस गेल के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

GT vs MI: आईपीएल 2025 में 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने हैं। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जीटी को शानदार शुरुआत दिलाई है। गिल ने इस मैच में बड़ा मुकाम हासिल करते हुए डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। वह एक मामले में बड़ा कारनामा करने वाले क्रिस गेल के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

गिल ने तोड़ा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल गिल, एक ही वेन्यू पर आईपीएल में सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने वाले क्रिस गेल के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। गिल ने ये कारनामा केवल 20 पारियों में किया। आईपीएल में एक ही वेन्यू पर सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने का कारनामा क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 19 पारियों में बेंगलुरु के मैदान पर सबसे तेज 1 हजारे रन पूरे किए थे। वहीं तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 22 पारियों में हैदराबाद के मैदान पर बड़ा कारनामा किया। वहीं चौथे नंबर पर शॉन मार्श हैं, जिन्हें मोहाली के मैदान पर 1 हजार रन पूरे करने के लिए 26 पारियों की मदद लेनी पड़ी। [poll id="79"]

किसी एक स्थान पर 1000 आईपीएल रन के लिए सबसे कम पारियां

19 - क्रिस गेल, बेंगलुरु 20 - शुभमन गिल, अहमदाबाद* 22 - डेविड वार्नर, हैदराबाद 26 - शॉन मार्श, मोहाली

गिल ने खेली शानदार पारी

इस मैच में गिल ने पहले विकेट के लिए साई सुदर्शन के साथ मिलकर 78 रनों की साझेदारी निभाई। 8.3 ओवर में उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट कर पवेलियन लौटाया। गिल ने 27 गेंदों में 38 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके के अलावा 1 छक्के शामिल हैं। गिल ने बतौर सलामी बल्लेबाज जीटी को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपना काम बखूबी पूरा किया। ये भी पढ़ें:- CSK vs RCB: 3-3 विकेट लेकर भी ये गेंदबाज नहीं बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी


Topics:

---विज्ञापन---