Shreyas Iyer Central Contract: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में है। फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। वहीं, अब बीसीसीआई की तरफ से अय्यर को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। जिसका अय्यर को पिछले एक साल से इंतजार हो रहा है। अय्यर को अब जल्द ही बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होंगे श्रेयस अय्यर!
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को साल 2024 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। अय्यर के साथ-साथ ईशान किशन को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया था। दरअसल, घरेलू क्रिकेट की अनदेखी करने के चलते उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया था। जहां एक तरफ ईशान किशन लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर लगातार टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: फाइनल में कुलदीप को रिप्लेस कर सकता ये मैच विनर, पूर्व क्रिकेटर ने दिया सुझाव
कैसे वापस मिलता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट?
दरअसल बीसीसीआई किसी खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर देती है तो फिर उसके वापस से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए बीसीसीआई के नियमानुसार 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेलने पड़ते हैं। वहीं, अय्यर ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद से 10 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3 श्रीलंका, 3 इंग्लैंड और 4 वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल लिए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में अभी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। उन्होंने 4 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अय्यर ने 45 रनों की अहम पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें:- भारत इन 2 टीमों के साथ खेलेगा ट्राई सीरीज, शेड्यूल आया सामने