Shreyas Iyer: जम्मू कश्मीर और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान दूसरे दिन जमकर ड्रामा देखने को मिला। इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान श्रेयस अय्यर की एक कैच को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, श्रेयस अय्यर 15 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे, जब 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह औकीब नबी की गेंद पर विकेटकीपर कन्हैया वधावन के हाथों कैच आउट हो गए। अंपायर के फैसले पर श्रेयस अय्यर ने नाराजगी जताई। यह बहस क्लीन कैच से जुड़ी थी और मुंबई के कप्तान रहाणे अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे।
रहाणे ने भी दिया दखल
आकिब नबी की बॉल पर अय्यर के बल्ले से एज लगकर गेंद विकेटकीपर कन्हैया के हाथों में चली गई थी। वहीं, अय्यर का मानना था कि कैच को सही से नहीं पकड़ा गया है। इसी वजह से अंपायर के आउट देने के बाद भी वो वापस लौटने को तैयार नहीं थे। इसके बाद रहाणे ने भी दखल दिया था।
उन्होंने नाराजगी जताते हुए ऑन फील्ड अंपायर एस रवि से कैच को लेकर बात की। लंबी चर्चा होने के बाद भी अंपायर उनकी बात मनाने को तैयार नहीं थे। इसके बाद अय्यर गुस्से में ड्रेसिंग रूम लौट गए थे। अय्यर ने चार चौकों की मदद से 16 गेंदों पर 17 रन बनाए। वह दूसरी पारी में पवेलियन लौटने वाले मुंबई के चौथे बल्लेबाज थे।
रोहित और जायसवाल भी हुए फ्लॉप
पहली पारी में सिर्फ 4 और 3 रन बनाने के बाद यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शुक्रवार को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। रोहित ने 35 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए, जबकि जायसवाल ने 51 गेंदों पर 26 रन बनाए। उन्हें मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक ने आउट किया। अपनी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने चार चौके लगाए।