TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

हेनरी ओलंगा ने बर्बाद किया इस स्पिनर का करियर, सिर्फ 22 गेंदें खेलीं, याद रहेगा ऐसा बर्थडे!

Shortest Cricket Career: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ग्रेग लवरिज (Greg Loveridge) बदनसीब क्रिकेटर्स में से एक हैं। उनका इंटरनेशनल करियर सिर्फ 22 गेंदों में खत्म हो गया। आइए जानते हैं इस होनहार खिलाड़ी की दिलचस्प कहानी क्या है।

Henry Olonga Greg Loveridge
Shortest Cricket Career: क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों ने लंबे समय तक खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे लंबे वनडे करियर का रिकॉर्ड दर्ज है। तेंदुलकर ने 22 साल 91 दिन तक 463 वनडे मैच खेले। जबकि टेस्ट की बात करें तो सबसे लंबा करियर इंग्लैंड के दिग्गज विल्फ्रेड रोड्स का रहा। जिन्होंने 30 साल 315 दिन तक टेस्ट खेले। दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों का करियर इतना छोटा रहा कि चुटकियों में खत्म हो गया। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी ग्रेग लवरिज की। न्यूजीलैंड के इस टैलेंटेड क्रिकेटर का करियर सिर्फ 22 गेंदों में खत्म हो गया।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के लिए खेला क्रिकेट

ग्रेग लवरिज न्यूजीलैंड के शानदार लेग स्पिनर रहे। उनका नाम सबसे बदनसीब क्रिकेटर्स में दर्ज है। ग्रेग स्कूल-कॉलेज से ही एक होनहार लेगस्पिनर थे। उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के साथ-साथ न्यूजीलैंड के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए भी कई मैच खेले। फर्स्ट क्लास के 29 मैचों में 46 और लिस्ट ए के 24 मैचों में उन्होंने 21 विकेट झटके। वह बल्ले से भी योगदान देते थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 935 और लिस्ट ए में 326 रन बनाए। उनके हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड की सीनियर नेशनल टीम में मौका दिया गया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ किया डेब्यू

ग्रेग ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हेमिल्टन में 13-17 जनवरी 1996 तक खेले गए टेस्ट में डेब्यू किया। खास बात यह है कि 15 जनवरी को वे अपने 21वें जन्मदिन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने 25 मिनट तक बल्लेबाजी की और 22 गेंदें खेलीं। यहां तक कि जब जिम्बाब्वे के सनसनीखेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा उनके सामने आए तो उन्होंने उनकी एक गेंद पर चौका ठोक डाला। ग्रेग इस खास दिन का जश्न मना ही रहे थे कि अगली गेंद पर उनकी अंगुली की हड्डी टूट गई, जिससे उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर होना पड़ा। ये भी पढ़ें: कैसे बनते हैं अंपायर और कितनी मिलती है एक मैच की सैलरी? जानें पूरी डिटेल

सिर्फ 22 गेंदों में खत्म हो गया करियर

ग्रेग के लिए ओलंगा का ये ओवर उनके करियर का आखिरी ओवर साबित हुआ। उसके बाद उन्हें गेंदबाजी या फील्डिंग करने का भी मौका नहीं मिला। लवरिज ने फिर कभी दूसरा टेस्ट नहीं खेला। इस तरह देखा जाए तो ग्रेग का करियर सिर्फ 22 गेंदों में खत्म हो गया। अपने जन्मदिन पर इस गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर का अंत देखा। ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 बॉल पर खत्म हो गया इस क्रिकेटर का करियर, स्टेडियम में पत्नी से हो गई गलती

अब क्या करते हैं ग्रेग?

हालांकि क्रिकेट में करियर खत्म होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी। अब वह एक सफल बिजनेसमैन बन चुके हैं। उन्हें कुछ साल पहले न्यूजीलैंड में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया था। वह लवरिज प्रॉपर्टी कंपनी रॉबर्ट जोन्स होल्डिंग्स के जनरल मैनेजर हैं। उनकी संपत्ति करोड़ों में है। ग्रेग लेगस्पिनर से राजनीतिक भाषण लेखक, स्कूल टीचर और अब करोड़पति बन चुके हैं। ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बनाया शतक, फुटबॉल में की कप्तानी, टेनिस में जीता ओलंपिक गोल्ड, इससे ज्यादा महान खिलाड़ी कौन?


Topics:

---विज्ञापन---