TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs UAE: शिवम दुबे ने जीता BCCI का खास अवॉर्ड, मोर्नी मोर्कल ने पहनाया मेडल, देखें वीडियो

IND vs UAE: भारत और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने शिवम दुबे को खास अवॉर्ड दिया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया है।

IND vs UAE: भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है। 10 सितंबर को खेले गए यूएई के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से मुकाबला जीतकर अपना आगाज शानदार अंदाज में किया। मैच के बाद बीसीसीआई ने स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को खास अवॉर्ड से सम्मानित किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

बीसीसीआई ने दिया खास अवॉर्ड

शिवम दुबे ने यूएई के खिलाफ गेंदबाजी से कमाल कर दिया था। उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल का बेस्ट स्पेल भी डाला। मैच के बाद बीसीसीआई ने शिवम दुबे को इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया। मैच के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्नी मोर्कल ने पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की तारीफ ड्रेसिंग रूम में की। इसके बाद उन्होंने दुबे की गेंदबाजी की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब के लिए शिवम दुबे को बुलाया और उनसे हाथ मिलाने के बाद मेडल पहनाया। इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दुबे के लिए ताली बजाई। दुबे ने भी अपने शानदर प्रदर्शन का श्रेय मोर्नी को दिया। इस पूरे मामले का वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup: UAE के खिलाफ तबाही मचाने के बाद शिवम दुबे का क्लियर मैसेज, कहा – ‘हार्दिक और मेरी कोई तुलना नहीं’

---विज्ञापन---

कैसा रहा दुबे का प्रदर्शन?

शिवम ने बेहतरीन गेंदबाजी से यूएई के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन खर्च कर 4 विकेट झटके। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 13.1 ओवर में 57 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने क्रमश 20 और 7 रन नाबाद बनाए।

ये भी पढ़ें:- कप्तान हो तो ऐसा… Asia Cup 2025 के पहले ही मैच में छा गए सूर्यकुमार यादव, जीत के साथ किया धमाका


Topics:

---विज्ञापन---