Shardul Thakur Century: रणजी के रण में जम्मू कश्मीर के खिलाफ शार्दुल ठाकुर मुंबई की लाज बचाने में लगे हुए हैं। पहले इनिंग में फिफ्टी जमाने के बाद दूसरी पारी में लॉर्ड शार्दुल ने जोरदार शतक ठोक डाला है। शार्दुल के बल्ले से यह शतक उस समय में आया है, जब मुंबई की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। स्टार ऑलराउंडर ने 105 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। शार्दुल के शतक की बदौलत मुंबई की लड़ाई जारी है। पहली पारी में उन्होंने 51 रन की बेशकीमती इनिंग खेली थी, जिसके चलते मुंबई 100 रन का आंकड़ा पार कर सकी थी।
शार्दुल ने ठोका जोरदार शतक
शार्दुल ठाकुर जब मैदान पर उतरे तो मुंबई की टीम 101 के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी। शार्दुल ने सूझबूझ भरी शुरुआत की और मुंबई की पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। शार्दुल ने खराब गेंदों को सही नसीहत देते हुए बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। शार्दुल को तनुश कोटियन का दूसरे छोर से अच्छा साथ मिला। शार्दुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
फिफ्टी जमाने के बाद स्टार ऑलराउंडर ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरे। शार्दुल ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 105 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपनी शतकीय पारी पूरे करने के दौरान शार्दुल ने 15 चौके जमाए। खबर लिखे जाने तक शार्दुल और तनुश के बीच आठवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी हो चुकी है और मुंबई के दोनों बल्लेबाज जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों के सामने खूंटा गाड़कर खड़े हुए हैं।
पहली पारी में जड़ी थी फिफ्टी
शार्दुल ठाकुर पहली इनिंग में भी मुंबई टीम के लिए मसीहा साबित हुए थे। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 51 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली थी। शार्दुल की इनिंग की बदौलत मुंबई टीम पहली पारी में 100 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी। 51 रन की पारी में शार्दुल ने 5 चौके और दो छक्के जमाए थे।