TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2025: अनसोल्ड रहा गेंदबाज बन गया SRH के लिए काल! 2 गेंदों में पलट डाली बाजी, LSG के लिए साबित हो रहा वरदान

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए वरदान साबित हो रहा है।

Shardul Thakur
Shardul Thakur SRH vs LSG: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को किसी ने नहीं पूछा था, वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में वरदान साबित हो रहा है। नाम है शार्दुल ठाकुर। ऑक्शन में शार्दुल को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी तक नहीं दिखाई थी। वही शार्दुल इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कहर बरपाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को भी शार्दुल ने तहस-नहस कर डाला है। शार्दुल ने दो गेंदों के अंदर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को पवेलियन की राह दिखा दी।

शार्दुल ने बरपाया कहर

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान के इस फैसले को शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ही ओवर में सही साबित करके दिखा दिया। शार्दुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई। अभिषेक की पारी का अंत शार्दुल ने सिर्फ 6 रन के स्कोर पर कर दिया। इसके बाद अगली ही बॉल पर शार्दुल ने पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन की पारी का भी अंत कर दिया। ईशान को शार्दुल ने खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और उन्हें गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा।

दिल्ली के खिलाफ भी जमाया था रंग

शार्दुल ठाकुर ने कुछ इसी अंदाज में दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ भी लखनऊ सुपर जायंट्स को शुरुआत दिलाई थी। शार्दुल ने पारी के पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल को पवेलियन की राह दिखाई थी। फ्रेजर को शार्दुल ने सिर्फ एक रन के स्कोर पर चलता किया था, जबकि अभिषेक को शार्दुल ने खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया था। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल सका था। हालांकि, मोहसिन खान के फिट ना होने की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल को अपनी टीम में शामिल किया है।  


Topics:

---विज्ञापन---