TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के T20 World Cup खेलने पर अभी भी सस्पेंस, टीम के ऐलान के बावजूद ले सकते हैं यू-टर्न

Suspense PAK T20 World Cup Participation: बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट को छोड़ने की बात कही थी. इसके बावजूद उन्होंने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. कई लोगों को लगा था कि पाक टीम अब वर्ल्ड कप जरूर खेलेगी लेकिन सिलेक्टर ने बताया कि अभी भी उनके हिस्सा लेने पर सस्पेंस है.

पाकिस्तान के खेलने पर सस्पेंस जारी

Suspense PAK T20 World Cup Participation: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. PCB ने हाल ही में 15 सदस्यों की टीम की घोषणा की, जो टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए श्रीलंका में उतरने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने भी बॉयकॉट करने की धमकी दी थी. इसके बावजूद उन्होंने स्क्वाड का ऐलान कर दिया. सभी को लग रहा था कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी लेकिन अभी भी सस्पेंस जारी है. टीम के ऐलान के बावजूद वो यू-टर्न ले सकते हैं.

पाकिस्तान के खेलने पर सस्पेंस बरकरार

लाहौर में हाल ही में पाकिस्तान की सिलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी. इसी बीच उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान कर दिया. हालांकि, सिलेक्टर आकिब जावेद ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान का खेलना अभी भी तय नहीं है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम चयनकर्ता हैं. हमारा काम टीम चुनना है. हमने अंतिम समय पर टीम का ऐलान किया है. सरकार हमारे खेलने या नहीं खेलने पर फैसला करेगी. इसी वजह से मैं उस विषय में कुछ नहीं कह सकता. चेयरमैन ने भी यही कहा है. इसी वजह से हमें उनके फैसले का इंतजार करना पड़ेगा.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: तीसरे T20I मैच में 300 का स्कोर पार? गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट और इतिहास पर एक नजर

---विज्ञापन---

क्यों पाकिस्तान ने दी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने की धमकी?

मुस्तफिजुर रहमान के IPL 2026 से बाहर होने के बाद बांग्लादेश ने भारत आकर टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया. उन्होंने श्रीलंका में उनके मैचों को शिफ्ट करने की मांग की. ICC ने उनकी मांग को खारिज कर दिया. बांग्लादेश ने साफ कर दिया कि वो अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे. ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल कर लिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश को सपोर्ट दिखाने और वर्ल्ड कप नहीं खेलने के हिंट दे दिए थे. अब आखिरी फैसला पाकिस्तान सरकार का होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक. 

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्तान का बड़ा ‘ब्लंडर’, इन 3 मैच विनर्स को बाहर करके चौंकाया!


Topics:

---विज्ञापन---