Harbhajan Singh: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गई थी। इसके बाद से टीम इंडिया के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने का मामला सामने आ रहा है, जिसमें टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान का नाम सामने आ रहा है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ड्रेसिंग रूम की जानकारी लीक की थी। वहीं अब इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भड़कते हुए दिखाई दिए।
हरभजन सिंह का रिएक्शन आया सामने
हरभजन सिंह कार्यवाही से खुश नहीं थे। उन्होंने दावा किया कि अगर गौतम गंभीर ने खुलासा किया था कि सरफराज लीक करने वाले थे, तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि अगर यह घटना ऑस्ट्रेलिया में हुई होती तो गंभीर उनसे सीधे बात कर सकते थे। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि "पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ है, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया में हो या उसके बाद... मैदान पर जीत और हार होती रहती है। लेकिन हर दिन ड्रेसिंग रूम से नई कहानियां सामने नहीं आनी चाहिए।"
आगे उन्होंने कहा कि "आज एक रिपोर्ट आई है कि कोच साहब (गौतम गंभीर) ने कहा है कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया को लीक कर दी हैं। अगर कोच साहब ने ऐसा कहा है, तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। अगर सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया होता, तो आप कोच होते, आप उनसे तब बात कर सकते थे। वह एक खिलाड़ी है, उसे समझाइए। वह एक युवा खिलाड़ी है, वह भविष्य में भारत के लिए खेलेगा। "
'युवा खिलाड़ियों को ज्ञान देना हमारा कर्तव्य'
आगे हरभजन सिंह ने बताया कि "सीनियर खिलाड़ी होने के नाते, युवाओं को ज्ञान देना हमारा कर्तव्य है। अगर गंभीर ने यह कहा है कि सरफराज ने खबर लीक की है और अगर खिलाड़ी ने वास्तव में ऐसा किया है, तो यह गलत है। ड्रेसिंग रूम की बातें खुले में नहीं आनी चाहिए। गौतम गंभीर इस पद पर नए हैं, उन्हें समय दिया जाना चाहिए। खिलाड़ियों को भी नई प्रणाली के साथ तालमेल बिठाने का समय मिलना चाहिए। "