Sanju Samson: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की उंगली की सर्जरी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले फिट हो जाएंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सैमसन के दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था।
आईपीएल 2025 से पहले ठीक होने की उम्मीद
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, संजू सैमसन की उंगली का मंगलवार को ऑपरेशन हुआ और उन्हें इससे पूरी तरह से उबरने में करीब एक महीने का समय लगेगा। सैमसन को इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ये चोट लगी थी। इस चोट की वजह से ध्रुव जुरेल ने मैच में विकेटकीपिंग की थी।
इस चोट के कारण सैमसन 8 फरवरी को पुणे में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ केरल के रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए। उम्मीद की जा रही है कि वो आईपीएल से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हो गए थे फ्लॉप
संजू सैमसन का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने पांच मैचों में 10.20 की औसत से केवल 51 रन बनाए था। इसके अलावा उन्हें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
उनकी जगह पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी गई है। ऐसे में संजू सैमसन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके फिर से टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे।