DC vs RR Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 56वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हो रही है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया। वह RR की ओर से IPL में सबसे ज्यादा मुकाबलों में नेतृत्व करने वाले कैप्टन बन गए हैं। उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया है।
वॉर्न ने 55 मुकाबलों में की थी कप्तानी
शेन वॉर्न ने 55 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। अब संजू 56 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व करने वाले कप्तान बन गए हैं। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 34 मैच में, स्टीव स्मिथ ने 27 मुकाबलों में, अजिंक्य रहाणे ने 24 मैच में और शेन वॉटसन ने 21 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी।
प्लेऑफ से 1 जीत दूर राजस्थान
IPL 2024 में अब तक राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। आज से पहले तक टीम ने 10 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है। 16 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। टीम अगर आज का मैच जीतती है तो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी।