TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘समय आ गया है…’, गाबा में भारत की खस्ता हालत देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाई जांच की मांग

India vs Australia: भारत की खराब बल्लेबाजी देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया के बैटिंग कोच पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।

India vs Australia: भारतीय टीम का प्रदर्शन दूसरे और तीसरे दिन निराशाजनक रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में जहां भारत ने दूसरे दिन खूब रन लुटाए तो वहीं तीसरे दिन भारत के लगभग टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया। यही वजह है कि अब भारतीय टीम को चारों तरफ ट्रोल होना पड़ रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी भारतीय बल्लेबाजी पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए जांच की मांग की है।

संजय मांजरेकर ने किया कटाक्ष

भारत ने दूसरे मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 44 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद संजय मांजरेकर ने अपनी भड़ास भारतीय मैनेजमेंट पर निकाली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मुझे लगता है कि भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका की जांच करने का समय आ गया है। कुछ भारतीय बल्लेबाजों के साथ बड़े तकनीकी मुद्दे इतने लंबे समय तक अनसुलझे क्यों रहे हैं। मांजरेकर ने अपने बयान से बैटिंग कोच पर निशाना साधा है और टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी का श्रेय सीधे तौर पर बैटिंग कोच को दिया है। मांजरेकर के अलावा कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी टीम इंडिया की बैटिंग पर अपनी चिंता जता चुके हैं।

44 रन पर भारत ने गंवाए थे 4 विकेट

भारतीय टीम ने 44 रन पर ही अपने 4 स्टार बल्लेबाजों को खो दिया था। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पहले विकेट के लिए 4 रनों की साझेदारी कर सके। जायसवाल दूसरी गेंद पर ही 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल 3 गेंदों में 1 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा विराट कोहली और ऋषभ पंत भी खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। भारत को 44 रनों पर ही 4 विकेट गंवाने पड़े थे। फिलहाल क्रीज पर भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा मोर्चा संभाले हुए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 17 ओवर में 51/4 है। चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें होने वाली है। भारत को इस मुकाबले में वापसी करने के लिए कम से कम चौथे दिन पूरी बल्लेबाजी करनी होगी। ये भी पढ़ें:- यशस्वी, गिल, कोहली, पंत सब फ्लॉप…, इस बैटिंग के साथ कैसे टीम इंडिया फतह करेगी ऑस्ट्रेलिया का किला?


Topics:

---विज्ञापन---