TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

साक्षी मलिक की किताब में बड़े खुलासे, बबीता फोगाट ने कसा तंज, विनेश बोलीं-सामने आएगा सच

पहलवान साक्षी मलिक की किताब से जुड़े खुलासों ने कुश्ती के मैदान को विवादों का अखाड़ा बना दिया है। अब खिलाड़ी रिंग में नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर शब्दों के तीर चला रहे हैं। इस विवाद में बबीता फोगाट और साक्षी के बीच तीखे बयानों का दौर जारी है, आइए जानते हैं...

babita phogat Sakshi Malik
पहलवान साक्षी मलिक की किताब के खुलासों से उठा विवाद अब थमता नजर नहीं आ रहा है। इस विवाद में पहलवान अब अखाड़े में नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर शब्दों के तीर चला रहे हैं। अब इस मामले में बबीता फोगाट ने भी साक्षी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी। किसी को विधानसभा मिली, किसी को पद, दीदी, तुम्हें कुछ नहीं मिला, हम समझ सकते हैं तुम्हारा दर्द। किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच दिया।"

साक्षी मलिक ने बबीता पर लगाया आरोप

दरअसल, साक्षी मलिक ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'विटनेस' में आरोप लगाया था कि भाजपा नेता बबीता फोगाट ने उन्हें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ उकसाया था। बबीता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए साक्षी, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं कि विनेश विधायक बन चुकी हैं और बजरंग पूनिया ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के वाइस चेयरमैन बन गए हैं, जबकि साक्षी अपनी किताब के जरिए राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही हैं।

गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर बबीता के लिए क्या लिखा

वहीं, गीता फोगाट ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कई खिलाड़ी @BabitaPhogat के नाम पर अपने एजेंडे और राजनीति को चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। बबीता ने जो भी मुकाम हासिल किया है, वह अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर किया है। जहां पद मायने नहीं रखता। अध्यक्ष बनने का लालच किसके अंदर था, यह सब जानते हैं। सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।"

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया में क्या लिखा

इसके साथ ही विनेश फोगाट ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "हर चीज पर यकीन मत करो। कहानी के तीन पक्ष होते हैं- तुम्हारा, उनका और सच।"


Topics:

---विज्ञापन---