TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

शुभमन गिल के मुरीद हुए महान सचिन तेंदुलकर, दिल खोलकर की तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया। उनका ये शानदार प्रदर्शन देखकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी उनके मुरीद हुए।

Shubman Gill-Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar On Shubman Gill: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा अब खत्म हो चुका है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को ओवल के मैदान पर 6 रनों से हराकर सीरीज में बराबरी की थी। शुभमन गिल के कप्तान और बतौर बल्लेबाज ये सीरीज काफी शानदार रही। इस सीरीज में गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिसको बाद हर कोई कप्तान गिल की जमकर तारीफ कर रहा है। वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी खुदको गिल की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।

---विज्ञापन---

गिल के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर

---विज्ञापन---

सचिन तेंदुलकर ने कहा "इस पूरी सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और वो काफी शांत भी दिखा। उसकी सोच में जो निरंतरता थी वो फुटवर्क में भी नजर आया। उसने पूरी सीरीज में काफी नियंत्रण के साथ बल्लेबाजी और खास ये बात ये रही कि उसने अच्छी गेंदों का सम्मान किया।"

गिल ने बनाए 754 रन

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 दोहरा शतक निकला था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। हालांकि आखिरी टेस्ट मैच में गिल का प्रदर्शन खास नहीं रहा था, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। इस मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 5 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट हासिल किए थे।


Topics:

---विज्ञापन---