Sachin Tendulkar Rahul Dravid Controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2004 में मुल्तान के मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला गया था। उस वक्त भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी। इस टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया के महान सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 194 रन बनाकर नाबाद थे, तब टीम इंडिया के कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी। द्रविड़ के इस फैसले पर सचिन थोड़ा नाखुश दिखे थे। जिसके बाद फैंस को भी लगने लगा था कि दो दिग्गज क्रिकेटरों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं अब उस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा रहे खिलाड़ी ने सचिन और द्रविड़ के बीच हुए तनाव का खुलासा किया है।
आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल 2 स्लॉगर्स पर उस मैच के किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि, उस वक्त मैं भी ड्रेसिंग रूम में मौजूद था और सचिन पाजी उस दिन ज्यादा खुश नहीं दिखाई दे रहे थे। हालांकि मैं उस बातचीत का हिस्सा नहीं था और न मैंने ज्यादा कोशिश की थी, क्योंकि मैं बहुत छोटा था। मैंने पहली बार पाजी को इतना गुस्से में देखा था, इससे पहले मैंने उनको गुस्से में अपना आपा खोते हुए नहीं देखा था। हालांकि उन्होंने इतने गुस्से में भी अपना आपा नहीं खोया था। लेकिन वे बिल्कुल भी खुश नहीं थे, उस वक्त कुछ ठीक नहीं था।
ये भी पढ़ें:- Video: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है Team India, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
आकाश चोपड़ा का मानना है कि पारी घोषित करने का जो निर्णय लिया गया था वो केवल राहुल द्रविड़ का नहीं हो सकता था, बल्कि टीम मैनेजमेंट द्वारा लिया गया हो सकता है। वहीं इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगर उनको पता होता कि मैच चार दिन के अंदर खत्म हो जाएगा तो वे कभी पारी घोषित नहीं करते।